Type Here to Get Search Results !

Top 50+ Best Motivational Quotes In Hindi [मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में] | 2022 Best Life Motivational Quotes Ever -- QuotesPasta

जीवन में कुछ प्राप्त करने के लिए मोटिवेशन का होना बहुत जरूरी है बिना मोटिवेशन हम जीवन के किसी भी लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है . समय समय पर अपने आप को मोटिवेट रखना व्यक्ति के जीवन को सरल बना सकता है ,अगर कही से सकारात्मक मोटिवेशन मिलता है तो हमे जरूर लेना चाहिए ..

 Motivational Quotes In Hindi

इसी दिशा में आज की हमारी ब्लॉग पोस्ट की मदद से आप Top 50+ Best Motivational Quotes In Hindi  पढ़ सकते है यह कोट्स आपको काफी हद तक मोटिवेट करेगे . साथ ही हम आशा करेगे की हमारी पोस्ट अच्छी लगने पर आप अपने परिवार और दोस्तो के साथ शेयर करेगे धन्यवाद.
Motivational Quotes In Hindi


जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है,

 फिर आप कुछ भी जीत सकते है ।



सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है  


अपने आप को बनाने के लिए,

 अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है


अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो

 मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी


कुछ पाने की आस तो रख,

 कुछ तो अरमान रख जो हो खास, 

हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार


सब के अच्छे नसीब नहीं होते, 

कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है।


अपनी कमी आप छुपा तो नहीं सकते, 

लेकिन मेहनत करके आप उसको मिटा जरूर सकते है।


जिन्हें मेहनत करना आ गया, 

वो कोई भी मुश्किल राह आसानी से पार कर सकते है।


तू वाकिफ नहीं है मेरी ज़िद से, 

ज़िद पर आ जाऊं तो भगवान् को भी ढूंढ़ लूं।


अगर आपके इरादे मजबूत है तो, 

वो आपके काम में भी नजर आने लगती है।


Motivational Quotes In Hindi



तुम्हे मिले ना मिले मंज़िल, 

कोशिश तो मैं समंदर की लहरों की तरह करता रहूँगा।


हार कर, रो कर और डर के जीने वालों में से नहीं हूँ मैं।

 अपने मंज़िलों का रास्ता चलकर तय करने वालों में से हूँ मैं।


बंगला गाड़ी धन और दौलत सब अपने हो जाएंगे,

 साथ अगर हों हम तो ये हालात सुधर जाएंगे।


पन्नों पे लिख दे एक कथा पुरानी,

 जो है तुझे लोगों को है सुनानी।


क्या हुआ अभी जो वक्त साथ नहीं, 

वक्त आयेगा और सिर्फ़ आयेगा हि नहीं धूम धाम से आएगा।


पलकें तेरी सूनी लग रही, 

आज आँखो में काजल नहीं,

 सब ठीक है न मेरे रूठने का ग़म तो नहीं।



शेर कि दहाड़ सुन तू चाहे बादलों कि पुकार सुन, 

या नदियों सा बन जा तू या हवाओ को चीर दे, 

है तुझमे वीरता तू वीरता दिखा दे अब।


संघर्ष कि कहानी का फ़लसफ़ा 

तेरी मेहनत से होके जायेगा ये मन में ठान ले।


उड़ने को हवा की जरूरत नहीं,

 मुझमे पंख ही उड़ान सी लगी है।


कागज़ को तुम पंख समझते हो,

 मेरे रंग को बेरंग समझते हो, 

थोड़ा वक्त लो और सम्हलना जाओ, 

जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो।


Motivational Quotes In Hindi



खामोशियां चुपके से पुकार रही थी,

 मुझे शोर तालियों से स्वागत कर रहा था।


नियति के बंधन में सब पड़े हैं, 

तू खुद में मिल और सफ़लता को जड़ता में बदल दे, 

इतना ही अब चाहे दिल।


बैरागी सा क्यों घूमता है रण में उतर 

और उठा हथियार, इतना बस तू कर्म समझ ले।


हितैषी-परतैशी अब यार प्यार भी साथ न देंगे, 

मन तन से बस लग जा तू इतना प्रण क्षण भर तू ले ले।


जीत गर मेहनत कि हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, 

और यूँही नहीं मंजर मिल जाते, 

मंजिल पाने को रातों कि नींदे गवानी पड़ती हैं!


सब कुछ हासिल हो जाता है, 

बस खुद पर भरोसा कर लो तुम, ये तो धरा है, 

आकाश भी बदल जाता है!


कितने ही अतिशय विषय हैं जग में सब में लिपटा क्यों है तू,

 विलय प्रलय का लाप छोड़कर अब बस खुद में लग जा तू।


हाथो की लकीरों में लिखा है जो उसे मिटा दे, 

रख हौसला कर फ़ैसला और मंजिल तक खुद को पहुंचा दे।


अंजाम जो कुछ हो आगाज़ करना होगा,

 थक कर बैठना सही नहीं, रण में हाहाकार मचाना होगा।


सफल इंसान अपने साथ चलता है,

 और असफल इंसान किसी और के इशारे पर चलता है।


Motivational Quotes In Hindi


Motivational Quotes In Hindi 


जन्म मरण कि रीत को भुलो जीवन का चल साथी बन जा, 

कोई गर न हो संग में तो खुद में खुद का साथी बन जा।


शेर कि दहाड़ है तू वज्र का प्रहार है तू, 

न तू थकने वाला है और तुझे न कोई थका सके।


गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे,

 इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे!


सफल व्यक्ति किसी और को नहीं, 

बस अपने आप को बदलना जानते है।


मैं अपने आप से बात करने का तरीका ढूंढ रहा हूँ, 

दूसरों से बात करना तो सबको आता है।


तू वही है, जो किसी को भी जीत सकता है।

 तू खुद पर भरोसा कर, दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी।


चाँद की महफ़िल में अनजाने मिल गए, 

हमने देखा तो सब जाने पहचाने मिल गए,

 मैं बढता गया सच्च के रस्ते पर, 

वहीँ पर मुझे सभ खजाने मिल गए |


बैठे बैठे ज़िन्दगी बरबाद ना की जिए,

 ज़िन्दगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए, 

रोके अगर आसमान हमारे रस्ते को,

 तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए |


हर रिश्ते में विश्वास रहने दो; 

जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो; 

यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का; 

न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो..!


कर्म तेरे अच्छे हे तो किस्मत तेरी दासी है! 

 नियत तेरी अच्छी है तो घर तेरा मथुरा कशी है!

Motivational Quotes In Hindi



कागज़ पर रख कर खाना खाये तो भी कैसे…. 

खून से लथपथ आता है अखबार आजकल!


हर नई सुबह का नया नज़ारा, 

ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,  

जागो,उठो,तैयार हो जाओ, 

खुशियो से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा.


उठा कर तलवार जब घोड़े पे सवार होते

 बाँध के साफ़ा जब तैयार होते देखती है दुनिया

 छत पे चढ़के कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते…


कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है

 मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।


बनाने वाले ने भी तुझे, किसी कारण से बनाया होगा, 

छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे, उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा…


ज़िंदगी मे अभी तो बहुत चलना बाकी हैं 

अभी तो कई इंतेहनो से गुज़रना बाकी हैं 

हमे लड़ना हे ज़िंदगी की सभी मुश्किलो से

 हमने तो मुठि भर ज़मीन नापी हैं 

अभी तो हमे सारा जहाँ नापना बाकी हैं …


आज़ाद हैं तोह आसमान छु ही आएंगे

 ज़िंदा है तो हर जंग जीत जायेंगे  

साथ हैं हम तो दुनिया को दिखा आएंगे 

तिरंगे के तीन रंगों में देश को समा जायेंगे


Motivational Quotes In Hindi

 

जिंदगी में हर गम को छोड़ देना, 

ख़ुशी को नहीं, हर मुश्किल को खो देना, 

कामयाबी को नहीं, अगर ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो

 हमें खो देना, पर अपनी हसी को नहीं……

 

Motivational Quotes In Hindi 

आई है सुभह वो रोशनी लेके,

 जैसे नये जोश की नयी किरण चमके,

 विश्वास की लौ सदा जलके रखना, 

देगी अंधेरों में रास्ता चिराग बनके..


गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है, 

चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है, 

बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख, 

तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है…


 ☆-★-☆-★+☆-★-☆-★+☆-★-☆-★