Type Here to Get Search Results !

Top [ 125+ ] Best Bewafa Shayari In Hindi [बेवफा शायरी इन हिंदी ] | 2022 Best sad bewafa shayari & Status in hindi -- QuotesPasta

जीवन में हर इंसान को कभी न कभी किसी ना किसी से प्यार जरूर होता है भले ही किसी भी उम्र में क्यू ना हो और प्यार में दिल ना टूटे ऐसा बहुत कम होता है अगर आप ने इश्क किया है , तो बेवफाई को तो जानते ही होंगे इसका दर्द वही समझ सकता है जिसको प्यार में बेवफाई मिली हो .आज की पोस्ट में हम Bewafa shayari in hindi और बेस्ट 2022 bewafa top shayari in hindi लेकर आए है जो की आप को बहुत पसंद आएगी.

Bewafa Shayari In Hindi  

हम आशा करते है यह शायरी आपके दिल को छू जायेगी और साथ ही आप अपने दुख को हल्का कर सकते है और अपने दोस्तो यारो को यह शायरी शेयर करेगे.आप यह पोस्ट www.quotespasta.com पर पढ़ रहे है चलिए शुरू करते है  

  

Best Bewafa Shayari In Hindi

 

कोई हुनर, कोई राज, कोई रविश, कोई तो तरीका बताओ 💔

दिल टूटे भी ना😥, साथ छूटे भी ना, कोई रुठे भी ना और जिदंगी गुजर 🙃जाए..


दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना,😪

 अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना, 💔

कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं,😣

 फूलों पर कभी इस तरह तुम 😢ऐतबार मत करना..  

 

अपनी खुशीयां लुटा कर उसपर कुर्बान हो जाऊ,☹️

काश कुछ दिन उसके शहर का मेहमान हो जाऊ,😶

 वो अपना नायाब दिल💔 मुझको देदे,

 और फिर वापस मांगे, मैं मुकर जाऊ और बेईमान हो जाऊ..😢 💔 


मेरे खवाबो मे आना आपका कसूर था, 

आपसे दिल💘 लगाना हमारा कसूर था, 

आप आए थे जिन्दगी मे पल दो पल के लिए,

 आपको जिन्दगी समझ लेना हमारा कसूर था..😢 💔 😢  


ताज्जुब है तेरी गहरी मुहब्बत पर 💝

 तू हमारी रूह में, और हम 😔तेरे वहम ओ गुमान में भी नही.


समजने समजाने💔 😒 मे ही गुजर गई तू,

 ए जिन्दगी तूजे एकबार भी जी न पाए हम.😢 


उसे लगता था कि उसकी चालाकियां हमें समझ नहीं आतीं 

हम बड़ी खामोशी 😶से देखते थे उसे अपनी नजरों से गिरते हुए।


दर्द  💔है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता; 

रोता है दिल ❤️जब वो पास नहीं होता; 

बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में; 😓

और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता


कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा, 

जरुरत पडने पर यारो 😭 ने साथ छोडा, 

🙃बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का, 

सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.😐 😢 😭


हमने भी किसी से प्यार किया था💕

  हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था, 

भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी, 😑

क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!


तुम बदले तो मजबूरियाँ थी... 

हम बदले तो बेवफ़ा हो गए...😢 💔 😒!

 

Best Bewafa Shayari In Hindi

वो हमें भूल भी जायें तो कोई गम 😑नहीं, 

जाना उनका जान जाने से भी कम नहीं, 

जाने कैसे ज़ख़्म💔 दिए हैं उसने इस दिल को,

 कि हर कोई कहता है कि इस दर्द  💔की कोई मरहम नहीं।


आग दिल में लगी जब वो खफ़ा 😥हुए, 

महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए, 

करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, 

पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!😢 💔 


उसके चले जाने के बाद.. 

हम महोबत नहीं करते किसी से.. 

छोटी सी जिन्दगी है.. 

किस किस को अजमाते रहेंगे


टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता

 इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता 😥

ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता के 

टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता😢 💔 😒


मुझे फिर तबाह कर मुझे फिर रुला 😪जा, 

सितम करने वाले कहीं से तू आजा, 

आँखों 😶में तेरी ही सूरत बसी है,

 तेरी ही तरह तेरा ग़म भी हंसीं है..


आग 💗दिल मे लगी जब वो खफा हुए, 

महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,

 कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो , 

पर बहुत कुछ दे गये जब वो 😓बेवफा हुए..


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी, 

कभी याद आ कर उनकी जुदाई 😭मार गयी, 

बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने, 

आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी.. 😢  


हम ने सीने से😊 लगाया, 

दिल न अपना बन सका,

 मुस्कुरा कर तुम ने देखा, 

दिल तुम्हारा हो 😍गया…


भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत,

 तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है, 

नहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरना, 

तेरी तरह 💘💘बदलना मुझे भी आता है..


हर भूल तेरी माफ़ की.. 

र खता को तेरी भुला दिया.

. गम है कि, मेरे प्यार का.. 

तूने बेवफा बनके सिला दिया😢 💔 


रात की गहराई आँखों में उतर आई, 

कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई, 

ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के, 

कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई😢 💔 😒


कुछ बातों के मतलब हैं और कुछ मतलब की बातें,

 जब से फर्क समझा, जिंदगी आसान हो गई.


Best Bewafa Shayari In Hindi


क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, 

कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ??😢 💔 😢 😢


मर्जी से जीने की बस ख्वाहिश की थी मैंने, 

और वो कहते हैं कि खुदगर्ज़ बन गए हो तुम.😐 😢 😭


जरा सी बात पे भिगो देते हो पलकें.

 तुम्हे तो अपने दिल का हाल बताना भी मुश्किल है.


तेरे ख्वाब का भी शोख है तेरी यादो में भी है मज़ा 

समज में नहीं आता तुजे याद करे या सो जाये.😢 💔 😒


तुम्हे ना आ सकी निभानी मोहब्बत, 

हमे पड़ रही है अब भुलानी मोहब्बत.


ऐ सनम कभी प्यार मत करना, 

हो जाये तो इंकार मत करना, 

निभा सको💔 तो निभा देना, 

लेकिन किसी की जिंदगी बरबाद मत करना !!!!  


आज हम उनको बेवफा 💔बताकर आए है!

 उनके खतो को पानी में बहाकर आए है . 

कोई निकाल न ले उन्हें पानी से… 

इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !


किसी को इश्क़ की अच्छाई ने मार डाला, 

किसी को इश्क़ की गहराई ने मार डाला, 

करके इश्क़ 💘💘कोई ना बच सका, 

जो बच गया उससे तन्हाई ने मार डाला😢 💔 


मोहब्बत का नतीजा, 

दुनिया में हमने बुरा देखा,

 जिन्हे दावा था वफ़ा का, 

उन्हें भी हमने बेवफा देखा.


देख कर मेरा नसीब मेरी तक़दीर रोने लगी, 

लहू के अल्फाज़ देख कर तहरीर रोने लगी,

 हिज्र में दीवाने की हालत कुछ ऐसी हुई, 

सूरत को देख कर खुद तस्वीर रोने 😢 लगी 💔


टूटे💔💔 हुए प्याले में जाम नहीं आता 

इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता

 ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता 

के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता😐 😢 😭


तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता 

ऐ दिल जिनके चाहने वाले 

ज्यादा हो वो अक्सर बे दर्द 💔 हुआ करते हैं


Best Bewafa Shayari In Hindi


आंसुओसे पलके भिगा लेता हूँ याद तेरी आती है

 तो रो लेता हूँ 😢 😢 सोचा की भुलादु तुझे मगर, 

हर बार फ़ैसला बदल देता हूँ!😢 💔


क्या अजीब सी ज़िद है, हम दोनों की, 

तेरी मर्ज़ी 💚हमसे जुदा होने की,

और मेरी तेरे पीछे तबाह 💔होने की.


हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,

 तेरी खातिर हर दिन आँसू😥 बहाये हमने, 

तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला, 

बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने.


वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,

 वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले, 

चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,

 मगर बुझ गया जगमगाने से पहले.😢 💔 😢 😢


तूने नफ़रत से जो देखा है तो याद आया,

 कितने रिश्ते 😢 😭 तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ, 

कितने धुंधले हैं ये चेहरे जिन्हें अपनाया है, 

कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ😐 😢 😭


इस दिल💓 को किसी की आहट की आस रहती है,

 निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,

 तेरे बिना जिन्दगी में 💚💚कोई कमी तो नही, 

फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है.


मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था; 

दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था; 

ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी; 

यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।😢 💔 


भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत; 

तो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता है;

 नहीं है मेरी ❣️❣️फितरत में ये आदत वरना;

 तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है।


उनकी ना थी खता, हम ही कुछ गलत समझ बैठे यारो….

 वो मुहब्बत से बात करते थे, तो हम मुहब्बत समझ बैठे ….!


तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है, 

आखरी सास तक तेरा इंतजार करू 😢 💔 😒!


मजबूर ना करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए। 

तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए.


चलो हम गलत थे ये मान लेते है..

 ऎ जिंदगी.. 💙💙💙पर एक बात बता..

 क्या वो शख्स सही था जो बदल गया इतना.. करीब आने के बाद. 


वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,

 वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले, 

चिराग तमन्ना का जला तो दिया था, 

मगर बुझ गया जगमगाने से पहले.


Best Bewafa Shayari In Hindi


तूने नफ़रत💔 से जो देखा है तो याद आया, 

कितने रिश्ते तेरी ख़ातिर यूँ ही तोड़ आया हूँ,

कितने धुंधले हैं ये चेहरे😫 जिन्हें अपनाया है,

 कितनी उजली थी वो आँखें जिन्हें छोड़ आया हूँ.


जोश-ए-जुनूँ में लुत्फ़-ए-तसव्वुर न पूछिए, 

फिरते हैं साथ साथ😚 उन्हें हम लिए हुए।


नफरतों के जहान में हमको प्यार की बस्तियां बसानी हैं, 

 दूर रहना कोई😢 😭 कमाल नहीं,

  पास आओ तो कोई बात बने।😐 


बरबाद कर देती है मोहब्बत, 

हर मोहब्बत करने वाले को, 

क्योंकि इश्क़ हार नही मानता, 

और दिल बात नही मानता।


जो रहते हैं दिल में वो जुदा नहीं होते, 

कुछ एहसास लफ़्ज़ों से बयां नहीं होते, 

एक हसरत है कि उनको मनाये कभी,

 एक वो हैं कि कभी खफा नहीं होते।😢 💔 


जिंदगी देने वाले  मरता छोड़ गये  

अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये💔

   जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की 

 वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।💔 😢


वो तो दिवानी थी मुझे तन्हां छोड़ गई

  खुद न रुकी तो अपना साया छोड़ गई💔

  दुख न सही गम इस बात का है 

 आंखो से करके वादा होंठो से तोड़ गई।😭😭


इंसान के कंधों पर ईंसान जा रहा था  

कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था  

जिन्हें मिली बे-वफ़ाई महोब्बत में 

 वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था।😭 💔 😢


ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है

  तू सितम कर ले  तेरी हसरत जहाँ तक है 

 वफ़ा की उम्मीद  जिन्हें होगी उन्हें होगी  

हमें तो देखना है  तू 💔बेवफ़ा कहाँ तक है।😭😭


आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए  

महसूस हुआ तब  जब वो जुदा हुए 

 करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो  

पर बहुत कुछ दे गए जब वो 💔बेवफ़ा हुए!💔 


प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं

  इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए😢

  हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था  

शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!😭 😢

 

हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया  

नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया

  वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए 

 ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया!😢

Best Bewafa Shayari In Hindi


मत ज़िकर कीजिये मेरी अदा के बारे 

में  मैं बहुत कुछ जानता हूँ वफ़ा के बारे में 

 सुना है वो भी मोहब्बत का शोक़ रखते हैं 

 जो जानते ही नहीं वफ़ा के बारे में।


क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है

  एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है

  तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई😢 में उसकी 

 ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है।


मेरी तक़दीर में जलना है तो जल जाऊँगा 

 तेरा वादा तो नहीं हूँ जो बदल जाऊँगा 

 मुझको समझाओ न मेरी जिंदगी के असूल


  एक दिन मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।😭😭


चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे

  अपने हिस्से में मुकदर का लिखा मांगेंगे 

 हम तलबगार नहीं दुनिया और दौलत के  

हम रब से सिर्फ आपकी वफ़ा मांगेंगे!💔 😢


हम तो तेरे दिल की महफ़िल सजाने आए थे  

तेरी कसम तुझे अपना बनाने आए थे  

किस बात की सजा दी तुने हमको बेवफा

  हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आए थे।💔 💔 😭


दो दिलों की धड़कनों में एक साज़ होता है 

 सबको अपनी-अपनी मोहब्बत पर नाज़ होता है  

उसमें से हर एक बेवफा💔 नहीं होता  उसकी 

बेवफ़ाई के पीछे भी कोई राज होता है!😭😭


हर धड़कन में एक राज़ होता है  

बात को बताने का एक अंदाज़ होता है

  जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की 

 हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।💔 😢

 

जनाजा मेरा उठ रहा था  फिर भी तकलीफ थी

 उसे आने में  बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी  

और कितनी देर है दफनाने में!


उसके चेहरे पर इस कदर नूर था  

कि उसकी याद में रोना😭 भी मंज़ूर था

  बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको फराज़ 

 प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।💔 😢


ऐसा नहीं कि आप हमें याद नहीं आते

  माना कि जहाँ के सब रिश्ते निभाये नहीं जाते 

 पर जो बस जाते हैं दिल में वो भुलाए नहीं जाते  

बेवफाओं से हर तरह के रिश्ते निभाये नहीं जाते।


वफाओं ​की बातें की हमने जफ़ाओं के सामने​ 

​ ​ ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने​ ​ ​

 उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें​  ​

 मजबूर है ​खुदा भी दुआओं के सामने​।😭😭


​​ठुकरा के उसने मुझे कहा ​कि मुस्कुराओ 

 मैं हंस दिया सवाल उसकी ख़ुशी का था  

मैंने खोया वो जो मेरा था ​ही नहीं  

उसने खोया वो जो सिर्फ उसी का था।😭 💔 😢


Best Bewafa Shayari In Hindi


दिल किसी से तब ही लगाना  

जब दिलों को पढ़ना सीख लो  वरना

 हर एक चेहरे की फितरत में  ईमानदारी नहीं होती।💔 😢


मत बहा आंसुओं में जिंदगी को  

एक नए जीवन का आगाज़ कऱ  दिखानी है

 अगर दुश्मनी की हद तो  ज़िक्र भी मत कर  नज़र अंदाज़ कर।


वो बात ही कुछ अजीब थी  वो हमसे रूठ😢 गयी

  जो दिल के सबसे करीब थी  उसने तोड़ दिया दिल हमारा💔

  और लोग कहते है वो लड़की बहुत सरीफ थी |💔 😢


नहीं करती थी प्यार तो  मुझे बताया होता

  गौर फरमाइएगा  नहीं करती थी प्यार तो  मुझे बताया होता 

 बुला के पार्क में यूं धोखे से अपने भाइयो से  तो ना पिटवाया होता।😭😭


हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला

  हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!

 अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी 

 हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!💔 😢


मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ!

 मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ!

 पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ!

 क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ!💔 💔 😭


उन्होंने जो किया ये शायद उनकी फितरत है! 

अपने लिये तो प्यार एक इबादत है! 

न मिले उनसे तो मरकर बता देंगे! 

कि कितनी मुहब्बत है इस दिल में!💔 💔 😭


प्यार किया था तो प्यार का अंजाम कहाँ मालूम था!

 वफ़ा के बदले मिलेगी बेवफाई कहाँ मालूम था!

 सोचा था तैर के पार कर लेंगे प्यार के दरिया को! 

पर बीच दरिया मिल जायेगा भंवर कहाँ मालूम था!😭 💔 😢


स्टेट्स नहीं आती मुझे बस हाले दिल सुना रही हूँ 

 बेवफ़ाई का इलज़ाम है💔  मुझपर फिर भी गुनगुना रही हूँ 

 क़त्ल करने वाले ने कातिल 💙भी हमें ही बना दिया 

 खफ़ा नहीं उससे फिर भी मैं बस  उसका दामन बचा रही हूँ।


अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती  

तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती  

लोग मरने की आरज़ू ना करते 

 अगर मोहब्बत में बेवाफ़ाई ना होती!💔 😢


जानकार भी तुम मुझे जान ना पाए  

आजतक तुम मुझे पहचान ना पाए 

 खुद ही की है 💕💕बेवाफाई तुमने  

ताकि तुम पर इल्ज़ाम ना आए!


मत पूछ मेरे सब्र की इन्तेहा कहाँ तक है 

 तु सितम कर ले  तेरी ताक़त जहाँ तक है 

 व़फा की उम्मीद जिन्हें होगी  उन्हें होगी 

 हमें तो देखना है  तू ज़ालिम कहाँ तक है!💔 💔 😭


पल पल उसका साथ निभाते हम 

 एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम 

 समुन्दर के बीच में पहुंचकर फरेब किया उसने 

 वो कहता तो किनारे पर ही डूब जाते हम।😭😭


Best Bewafa Shayari In Hindi


वो छोड़ के गए हमें 😭   न जाने उनकी क्या मजबूरी थी

  खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं 

 ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।  💔 💔 😭


प्यार में बेवाफाई मिले तो गम न करना  

अपनी आँखे😫 किसी के लिए नम न करना

  वो चाहे लाख नफरते 💔करें तुमसे  पर 

तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।


दुनियाँ को इसका चेहरा😕😕 दिखाना पड़ा मुझे

  पर्दा जो दरमियां था हटाना पड़ा मुझे  

रुसवाईयों के खौफ से महफिल में आज  

फिर इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे।😭😭


हो गया हूँ मशहूर तो ज़ाहिर है दोस्तो  इलज़ाम सौ तरह के मेरे सर भी आयेंगे

  थोड़ा सा अपनी चाल 😏😏😏बदल कर चलो  

सीधे चले तो मुमकिन है पीठ में खंज़र भी आयेंगे।💔 💔 😭


ना जाने क्या सोच कर लहरें साहिल से टकराती हैं 

 और फिर😑😑 समंदर में लौट जाती हैं  

समझ नहीं आता कि किनारों से बेवफाई करती हैं  

या फिर लौट कर समंदर से वफ़ा निभाती हैं।😭😭


वो पानी की लहरों पे क्या लिख रहा था  

खुदा जाने हरफ-ऐ-दुआ लिख रहा था

  महोब्बत में मिली थी नफरत उसे भी शायद  इसलिए

 हर शख्स को शायद बेवफा लिख रहा था।😭 💔 😢


वफ़ा करने से मुकर गया है दिल💔 

  अब प्यार करने से डर गया है दिल💔  

 अब किसी सहारे की बात मत करना 

 झूठे दिलासों से भर गया है अब यह दिल।😭😭


जानते थे कि नहीं हो सकते कभी तुम हमारे

  फिर भी खुदा से तुम्हें 💔माँगने की आदत हो गयी 

 पैमाने वफ़ा क्या है  हमें क्या😔 मालूम  कि 

बेवफाओं से दिल लगाने की आदत हो गयी।


ज़िन्दगी से बस यही गिला है 

 ख़ुशी के बाद 💔क्यों ये गम मिला है

  हमने तो उनसे वफ़ा की थी  पर नहीं जानते थे

 कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है।💔 😢


जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए

  इंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गए  

करते थे जो कभी 💜अपनी वफ़ा की बातें 

 आज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए।😭 💔 😢

 

तेरी चौखट से सिर उठाऊं तो 💔💔बेवफा कहना  

तेरे सिवा किसी और को चाहूँ तो बेवफा कहना  

मेरी वफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना  

शौंक से मर ना जाऊं तो बेवफा कहना।😭😭


महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है

  ग़म छुपा कर मुस्कुराना पड़ता है  

कभी हम भी 💙💙उनके अज़ीज़ थे  

आज-कल ये भी उन्हें याद दिलाना पड़ता है।😭 💔 😢


Best Bewafa Shayari In Hindi


ज़िंदगी से बस यही एक गिला है

  ख़ुशी के बाद न जाने क्यों 💔गम मिला है 

 हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के

  पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है।


कभी करीब तो कभी जुदा था तू 

 जाने किस-किस से ख़फ़ा है तू  

मुझे तो तुझ पर खुद से ज्यादा यकीन था 

 पर ज़माना सच ही कहता था कि बेवफ़ा है तू।😭😭 

  

नाम लब 💘💘पर है और जान बाकी है  

क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं  

तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है।💔 💔 😭

 

एक ख़ुशी😄 की चाह में हर ख़ुशी से दूर हुए हम 

 किसी से कुछ कह भी ना सके इतने मज़बूर हुए हम 

 ना आई उन्हें निभानी💔💔 वफ़ा इस दौर-ए-इश्क़ में  

और ज़माने की नज़र में बेवफ़ा के नाम से मशहूर हुए हम।

 

एक बार रोये तो रोते चले गए😭

  दामन अश्कों से भिगोते चले गए

  जब जाम मिला बेवफाई का तो 

 खुद को पैमाने में डुबोते चले गए।😭😭


हर पल कुछ 🤔सोचते रहने की आदत गयी है

  हर आहट पे च चौंक जाने की आदत हो गयी है 

 तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा 😔 हिज्र की रातों के संग

  हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है।💔 💔 😭


तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना  कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे 

 तुझे करनी है बेवफाई 😪तो इस अदा से कर 

 कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।💔 😢


कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी  

कभी याद आ कर उनकी जुदाई😓 मार गयी 

 बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने  

आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।😭😭

 

जो ज़ख्म दे गए हो आप मुझे  ना जाने क्यों 

वो ज़ख्म भरता नहीं  चाहते तो हम भी हैं कि आपसे अब न मिलें 

 मगर ये जो दिल 💔 है कमबख्त कुछ समझता ही नहीं।💔 😢

 

तेरे रोज के वादों पे मर जायेंगे हम, 

यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।😢 💔 😒


रह न पाओगे भुला कर देख लो, 

यकीं न आये तो आजमा कर देख लो, 

 हर जगह महसूस होगी मेरी कमी,  

अपनी महफ़िल को कितना भी सजा कर देख लो।😐 😢 😭


तेरी आँखों में जब से मैंने 🙃अपना अक्स देखा है, 

मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।😢 💔 


Best Bewafa Shayari In Hindi


अभी🤐 कमसिन हैं जिदें भी हैं निराली उनकी, 

इसपे मचले हैं हम कि दर्द-ए-जिगर देखेंगे।😢 💔 😢 😢

 

अक्सर ठहर कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को, 

वो भी अधूरे लगते हैं… तेरे साथ के बिना।😐 😢 😭


आ जाओ लहराती इठलाती हुई,😑 तुम इन हवाओं की तरह! 

मौसम ये बहुत बेदर्द है, तुझे मेरे दिल💔💔 से पुकारा है!!


मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो.....😓😓.


भुला देंगे हम अपना गम  😭सारा! 

 मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा।😐 😢 


तेरी खूबसूरती🙄🙄 की तारीफ में क्या लिखूं, 

कुछ खूबसूरत शब्दों 😁😁की अभी तलाश है मुझे...


ख्वाहिश तो ना थी किसी से 💔💔दिल लगाने की, 

मगर जब किस्मत में ही दर्द😥😥 लिखा था तो मोहब्बत कैसे ना होती।


तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे, 

खुदा भी मांगे 😥ये दिल तो टाल देंगे, 

अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो, 

तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे😢 💔 


उल्फत का 😐अक्सर यही दस्तूर होता है, 

जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है, 

दिल टूटकर 💔 बिखरता है इस कदर, 

जैसे कोई कांच का खिलौना चूर चूर होता है!


एक दिन हम आपसे 💔इतने दूर हो जायेंगे,

 के आसमान के इन🗯️ तारो में कही खो जायेंगे,

 आज मेरी परवाह नहीं आपको, पर देखना 😢 💔

 😒 दिन हद से ज्यादा.. हम आपको यादआएंगे!!


सिखा दिया वक्त ने मुझे😪 अपनों पे भी शक करना, 

वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना..💔


बस यही सबूत💘 है मोहब्बत हमारी वफ़ा का, 

जब भी किया उसने कोई वादा हमने ऐतबार कर लिया.😐 😭


जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं,

अकसर किस्मत उनकी ही खराब होती है.😢 💔  


जिसकी चोट पर हमने सदा मरहम 💚💚लगाए. 

हमारे वास्ते फिर उसने 💟नए खंज़र मंगाए.


Best Bewafa Shayari In Hindi


हमें तो कब से पता था के तू बेवफा💔💔 है  

ऐ बेखबर  तुझे चाहा ही इस लिए की शायद तेरी फितरत बदल जाये.!!


रोज़ आता है मेरे दिल को तस्सली देने 💔 

ख़याल ऐ यार को मेरा खयाल कितना है.😢  


समेट कर ले जाओ.. 

अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से.. 

अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर.. 

इनकी ज़रूरत पड़ेगी💔💔


तू तो हँस हँसकर😃 जी रही है, जुदा होकर भी..

 कैसे जी पाया होगा वो, जिसने तेरे सिवा जिन्दगी कभी सोची ही नहीं..


ना जाने क्या🤐 कमी है मुझमें, ना

 जाने क्या खूबी है उसमें, 

वो मुझे याद नहीं करती, 

मैं उसको भूल नहीं पाता ।।😢 💔 😒


देख जिँदगी तू हमे रुलाना छोड दे, 

अगर हम खफा हूऐ तो तूझे छोड देँगे. 💔


माना की नही आता मुझे किसी का दिल💖 जीतना, 

मगर ये तो बताओ😐 की यहाँ दिल है किसके पास.


हजारो बार ली हैं 😑तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की, 

बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!!😒


तुम मुझ पर लगाओ मैं💔 😢 तुम पर लगाता हूँ, 

ये ज़ख्म मरहम से नही इल्ज़ामों से भर जायेंगे.😢  😢


कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुक उसने, 

एक मुद्दत से ढूंढ़ रहा हूँ कसूर अपना. 💔


मिलने को तो दुनिया मे कई चेहरे मिले, 

पर तुम सी ‪#‎ मोहब्बत‬ हम खुद से भी न कर पाये..!!


किसीके अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ, 

की वो बुरा बनने के लिये मजबुर बन जाये.😐 😢 😭


क्यू उस को मनाने के लिये मन्नते करू मैं, 

मुझे उस से मौहब्बत है कोई मतलब तो नही.😢 💔 😢 

 

ज़िन्दगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों करूँ, 

शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं.


 ☆-★-☆-★+☆-★-☆-★+☆-★-☆-★